HDFC BANK SE HOME LOAN KAISE LE?

Table of Contents
HDFC BANK HOME Loan
सपनो का घर होगा सच वो भी HDFC home loan के जरिये ।दोस्तों अगर आप भी अपने घर का सपना देख रहे है और पैसे की समस्या के कारण आप अपने सपने को पूरा कर पाने मे असफल हो रहे है तो आज आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। जी हा दोस्तों अब आप भी अपना घर का सपना पूरा कर सकते है क्युकी आज हम एक ऐसी एप्लीकेशन से आपको परिचित कराएंगे जहाँ से आपकी मंजिल के रास्ते खुल जायेंगे। दोस्तों जिस एप्लीकेशन की बात मैं कर रहा हु उसका नाम है-HDFC Home Loan
दोस्तों HDFC Home loan से आप अपने घर को बनाने का सपना पूरा कर सकते है ।यह लोन किस प्रकार से आपको प्राप्त होगा उस हर बारीकी की जानकारी आज हम आपको देंगे जिससे आप भी अपने सपने को पूरा कर सके ।
दोस्तों HDFC एक प्राइवेट bank है जो आपको बोहत आसानी से loan उपलब्ध करती है । बैंक यह loan सेल्फ एम्प्लोयी से लेकर बिज़नेस मैन दोनों को उपलब्ध करती है।
What is HDFC home loan
दोस्तों HDFC bank आपके लिए एक सुनहरा मोका लेकर आया है जहाँ आप अपने घर के सपने को पूरा कर सकते है । यह home loan को bank दो प्रकार से उपलब्ध करवा सकती है
1.HIL – home improvement loan
एक loan उन लोगो को दिया जायेगा जिनका अपना घर है और वह उसमे मुरम्मत या अंदरूनी काम करवाना चाहते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है ।
2.HEL – home extension loan
दूसरा वो लोग जिनका घर है पर वो उसमे और मंजिल बनाना चाहते है या फिर प्लाट है और वहा पर घर बनाना चाहते है तो इन परिस्थिति मे आप HDFC के is loan के लिए आवेदन कर सकते है ।
Conditions for home loan
अब दोस्तों हम आपको बताएंगे की आखिर कैसे HDFC आपको यह loan उपलब्ध करता है।
सबसे पहले बैंक आपका cibil score चेक करता है अर्थात यदि अपने पहले से कोई loan लिया है और repayment time पर किया है और आपका कोई भी चेक बाउंस नहीं हुआ है तो आप इसके लिए apply कर सकते है ।
दूसरा अगर आप घर बनवाने के लिए loan लेना चाहते है तो बैंक पहले आपकी जमीन चेक करेगी की उसकी कीमत कितनी है और फिर उसके आधार पर आपको यह loan की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी । इसके इलावा यदि आप अपने घर के अंदर काम करवाना चाहते है तो loan की राशि 120% तक आपको उपलब्ध करवाई जा सकती है ।
Eligibility
1. जो भी home loan के लिए आवेदन करना चाहता है उसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 56 वर्ष तक होनी चाहिए ।
2. वह कार्यरत होना चाहिए ।
3. घर के दस्तावेज उसके नाम पर होने चाहिए ।
4. उसका cibil score 100 से ऊपर होना चाहिए ।
5. कोई भी फ्रॉड ना किया हो ।
6. सभी प्रूफ जैसे की आधार कार्ड, pan कार्ड, बैंक डिटेल सब उसकी अपनी होनी चाहिए।
7. वह भारत का नागरिक हो ।
Interst on loan
Loan कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 56 वर्ष की हो वह इसके लिए आवेदन कर सकता है । loan के लिए कोई भी फिर चाहे वो सेल्फ एम्प्लोयी हो या फिर बिजनेसमैन हो कोई भी आवेदन कर सकता है जिसमे ब्याज भी अलग अलग प्रकार के होंगे.
जैसे यदि पांच लाख रूपए तक का loan लेंगे तो आपको 6.5% ब्याज लगेगा और अगर आप पचास लाख या पछतर लाख का loan चाहते है तो आपको 6.5% से लेकर 7.5% तक का loan प्राप्त हो सकता है और इसके इलावा अगर आप दो करोड़ तक का home loan चाहते है तो आपको तो आपको 8% से लेकर 8.5% तक का ब्याज लगेगा ।
HDFC home loan की खासियत यह है की आप इसकी emi अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते है । जैसे की आप loan की repayment 12 महीने से लेकर 20 साल तक की किश्तो पर पूरा कर सकते है। इसीलिए HDFC home loan बाकि सब home loan से बेहतर है।
Documents required
- KYC उपदेशन
- Name prrof as on aadhar
- Pan card
- Address
- Bank details
- Cibil score
- Property papers
HDFC home loan के लिए आपको अपनी kyc करानी होंगी जहाँ आपके प्रूफ चेक होंगे ।
इसके बाद आपका नाम का प्रूफ चेक होगा इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को upload करना होगा।
इसके बाद आपको अपना स्थाई पता दर्ज करना होगा जो आपके pan कार्ड या आधार कार्ड पर होगा ।
आपको अपनी बैंक डिटेल की एक कॉपी जमा करानी होंगी।
आपको जिस जगह पर कम करवाना है उस जगह की प्रूफ जैसे ज़मीन के कागजाद भी जोड़ने होंगे ।
इस loan के आवेदन के लिए आप किसी भी निकटतम HDFC शाखा मे जा के आवेदन कर सकते है ।
तो दोस्तों आज हमने आपको बताया की आप कैसे HDFC home loan के जरिये अपने सपने को साकार कर सकते है । आप अपनी मर्जी से emi की राशि और time चुन सकते है । आपको कुछ परिमापो पर खरा उतरना होगा जिससे आप एलिजिबल हो तो आप इसके सक्षम हो जाते है ।